मानसरोवर में स्वास्थ्य सर्वे तेजी से 


जयपुर,21 अप्रेल । एशिया की सबसे बडी कालोनी मानसरोवर के पटेल मार्ग  इलाके में घर घर सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है ।
 


चिकित्सा एवं इससे जुडी एजेंसियों के कर्मी  अग्रवाल फार्म इलाके में घर घर जाकर लोगों से बातचीत कर  खांसी, जुकाम , सहित अन्य बिन्दूओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर अंकित कर रहे है । घर घर जा रहे जांचकर्मी घर में रहने वालों की संख्या, 65 साल से अधिक व्यक्ति के बारे में जानकारी तथा बाहर से आने वालों के बारे में सूचना एकत्रित कर रहे है ।
 


मानसरोवर के शिप्रा पथ थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में फिलहाल क्फर्यू लगा हुआ है । क्षिप्रा पथ थाना इलाके में एक चिकित्सक के कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद कफर्यू लगा दिया था ।