मध्य प्रदेश में फंसे राजस्थान के गड़रियों को नि:शुल्क राशन


 
सीहोर, 21 अप्रैल । सीहोर जिले के इच्छावर तहसील के ग्राम भाउखेड़ी में राजस्थान के पाली जिले के कुछ गड़रिये अपनी भेड़ो एवं ऊँटो के साथ ग्राम लसडियाराम और आमाझिर के पास डेरा डाले हुए हैं। 


लाकडाउन के कारण उनकी यात्रा पर रोक लग गयी। ऐसे समय में उनको गाँव में अनाज मिलने दिक्कत होने लगी, तो ग्राम पंचायत ने उन्हें नि:शुल्क उचित मूल्य राशन उपलब्ध कराया।


ग्राम पंचायत जामोनिया हटेसिंह के पंचायत पदाधिकारियों को जब गड़रियों के पास अनाज नहीं है, वो परेशान हैं, तो उन्होंने इन परिवारों की मदद की पहल की।


 गड़रिया परिवार को जिले के ग्राम भाउखेड़ी की उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क राशन दिया गया। राशन मिलने के बाद गड़रिये ऊँट पर पोटलियां बांध कर अपने डेरे के तरफ रवाना हो गये। संकट के समय मिली मदद के लिये गड़रिया परिवार ने पंचायत पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।