महाधिवक्ता ने राहत कोष में चैक दिए ।


देहरादून Dehradun , 9 अप्रेल । उत्तराखण्ड सरकार के महाधिवक्ता  सूर्य नारायण बाबुलकर ने कोरोना वायरस संकट से निपटने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 1 लाख का चेक भेंट किया। 


बाबुलकर ने  1 लाख रूपये का चेक पीएम केयर्स फंड  PM Cares Fund में भी भेंट किया।