महिला ने पुलिस दल से हाथापाई की ।


मुम्बई Mumbai ,18 अप्रेल । मुम्बई के मानखुर्द इलाके में आज दो महिलाओं ने पुलिस दल से हाथापाई की । जिन महिलाओं ने पुलिस दल से हाथापाई करने वाली महिलाएं सब्जी विक्रेता है ।
 


प्रत्यक्षदक्षियों के अनुसार पुलिस दल कोरोना की वजह से चल रहे लाकडाउन के बावजूद सडक पर सब्जी का हाथथैला लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं को सब्जीहाथ थेले को हटाने का अनुरोध किया । 


सब्जी विक्रेता महिला इस पर पुलिसकर्मी पर भडक गयी और देखते ही देखते उसने अपनी एक ओर सहयोगिनी को साथ लेकर पुलिस दल से हाथापाई की । सब्जी विक्रेता महिला ने पुरूष पुलिसकर्मी के अलावा पुलिस दल में शामिल महिला पुलिसकर्मी से भी हाथापाई की ।