मुख्यमंत्री,आयुर्वेद नर्सेज को विशेष वेतन भत्ते दे और वेतन कटौती से मुक्त करे । 


जयपुर, 1 अप्रेल । राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आयुर्वेद नर्सेज को विशेष वेतन भत्ते स्वीकृत करने  और वेतन कटौती से मुक्त कर चिकित्सा विभाग की तरह पूरा वेतन  दिए जाने की मांग की है ।


प्रदेश संयोजक गिरिराज शर्मा और धर्मेन्द्र फोगाट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री और आयुर्वेद विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कल 31 मार्च को केबीनेट बैठक में लिए गए फैसले कि चिकित्सा विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभागों के वेतन का कुछ प्रतिशत स्थगन कर वेतन देने के निर्णय के लिए अपना विरोध दर्ज कराया


प्रवक्ता रतन कुमार ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि  वर्तमान समय में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेद कर्मी ;नर्सेज चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कम्रचारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वैश्विक आपदा महामारी से बचाव हेतु जुटा हुआ है लेकिन राज्य सरकार की भेदभाव पूर्ण कार्यशैली के कारण आयुर्वेद कर्मियो को संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं ।
 उन्होने कहा तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को  विशेष ड्यूटी भत्ता देना और आयुर्वेद कर्मियो को जोखिम भत्ते ए विशेष ड्यूटी भत्ता भी नहीं दिए जाना  और अब आयुर्वेद कर्मियो का ;चिकित्सा विभाग के कर्मियो को छोड़कर अन्य बाकी विभाग के कर्मचारियों की तरह वेतन काटना स्थगन आदेश जारी किया है!आयुर्वेद नर्सेज को विशेष वेतन भत्ते स्वीकृत किया जावे   और वेतन कटौती से मुक्त कर चिकित्सा विभाग की तरह पूरा वेतन दिया जाए ।