जयपुर, 5 अप्रेल । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प" निरोगी राजस्थान " अभियान के तहत आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ,अनुभव चंदेल ने विश्व व्याप्त करोना महामारी से सुरक्षा के लिए मास्क बनवा कर फल सब्जी बेचने , थड़ी ठेले वालों को आज झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मास्क वितरित किए ।
सेन ने आग्रह किया कि वे अपनी, परिवार की और प्रदेश देश की सुरक्षा के लिए मास्क बांध कर रहे , सोशियल डिस्टेंस का पालन करें सरकार द्वारा लॉक डाउन के लिए दिये गये निर्देशों का पूर्णतया पालन करें ।
सेन ने अपील की कि यदि आपके आसपास विदेश से कोई व्यक्ति आने की जानकारी मिलती है या कोई पडोसी बुखार खांसी जुखाम से पीड़ित हो तो तुरंत पुलिस को या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दे ताकि पीडित व्यक्ति का उपचार हो सके और विदेश से आये व्यक्ति की जरूरी जांचे हो सके । उन्होने कहा कि
सरकार द्वारा करोना पीड़ित रोगी की निशुल्क जांच एवं फ्री इलाज की सुविधा है। सुरक्षा आपके हाथ है सरकार आपके साथ है घर में रहे सुरक्षित रहें ।