मुख्यमंत्री की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को मिली राहत


रायपुर, 2अप्रैल । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन की स्थिति में देश के विभिन्न राज्यों और राज्य के अनेक स्थानों, संस्थानों में फंसे श्रमिकों के समस्याओं का समाधान कर प्रशंसनीय कार्य किया है। 


उल्लेखनीय है कि 31 मार्च की स्थिति में लगभग 6 हजार 937 श्रमिक कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे हुए थे।
मुख्यमंत्री 
बघेल के मार्गदर्शन में अनेक राज्यों में फंसे श्रमिकों की रहने-खाने की उचित व्यवस्था हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। संकटग्रस्त श्रमिकों के लिए कारखाना प्रबंधकों, ठेकेदारों से सम्पर्क कर कारखानों में नियमित निरीक्षण कर रहने-खाने की सुविधाएंे जुटाई जा रही है।