मुख्यमंत्री ने किसानों को दिया तोहफा 


जयपुर Jaipur , 17 अप्रेल। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने आज किसानों को तोहफा  देते हुए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को किसानों से सीधे खरीद के लिए 1530 लाइसेंस जारी किए गए है ।


मुख्यमंत्री गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot ने आज मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माॅडिफाइड लाॅकडाउन को लेकर उप मुख्यमंत्री मंत्रीगण संबंधित विभागों के सचिव एवं जिला कलेक्टर के साथ समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बिचैलियों से बचाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को सीधे खरीद के 1530 लाइसेंस जारी किए गए हैं। 


 गहलोत ने कहा कि प्रदेश कोरोना की जांच के मामले में अग्रणी है। हमारा प्रयास है कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया जाए। इसके लिए आज से रेपिड टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं। 


उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच स्थानीय स्तर पर भी हो सके, इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में लैब स्थापित करने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।