चंडीगढ़, 10 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मौलवियों से आग्रह किया कि वे समाज के लोगों को समझाएं कि वे बाहर न निकलें और यदि कोई बाहर से आया या गया हुआ है तो वे अपना टेस्ट करवाएं तथा 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करें।
मुख्यमंत्री आज यहां लाईव टेलीविजन पर राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने राज्य के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को समाप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने प्रयास में किसी भी प्रकार की कमी न छोड़ें। जो व्यक्ति इस महामारी से अपने पूरे प्रयास से लडेगा, आने वाले इतिहास में उसका नाम लिखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने राणा सांगा और बाबर की फौजों के बीच खनवा युद्ध का एक प्रसंग सांझा करते हुए कहा कि ‘‘आज मैं सभी मेवाती भाईयों से कहना चाहता हूं कि कोरोना की लड़ाई में हम सब मिलकर लडें, जैसे शहीद हसन खां मेवाती ने राणा सांगा के साथ खड़े होकर बाबर की फौजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात यदि हमारे साथ कोरोना की लड़ाई में मिलकर चलता है तो मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हैं कि मेवात से हम इस बीमारी को भगा न सकें। नूंह जिला के लोग इस लड़ाई को लडऩे का दम दिखाएं, इस लड़ाई में पीछे न रहें’’।
नूंह जिला को कोरोना की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने मौलवियों से आग्रह किया कि वे समाज के लोगों को समझाएं कि वे बाहर न निकलें और यदि कोई बाहर से आया या गया हुआ है तो वे अपना टेस्ट करवाएं तथा 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करें।