मुख्यमंत्री ने  शहीद की बहन को शोक सभा में जाने हेतु व्यवस्थाएं की


देहरादून Dehradun, 9 अप्रेल । मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत Chief Minister Trivendra Singh Rawat ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान देवेंद्र सिंह की बहन रेखा देवी, निवासी टर्नर रोड देहरादून, को लॉक डाउन के मध्य भाई की शोक सभा में सम्मिलित होने के लिए ग्राम टिसोली जनपद रुद्रप्रयाग जाने हेतु व्यवस्थाएं की हैं।


ज्ञातव्य हो कि लॉक डाउन के चलते शहीद जवान देवेन्द्र सिंह की बहन उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाईं। मुख्यमंत्री द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए शहीद देवेन्द्र सिंह की बहन व उनके परिवार को शोक सभा में सम्मिलित होने हेतु व्यवस्थाएं की गईं।