देहरादून, 16 अप्रेल । कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रदीप झा अध्यक्ष श्री गंगा सभा हरिद्वार ने 11 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।
सुभाष वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार ने 10 लाख रुपए औरडॉक्टर एस फारूक हिमालयन ड्रग्स, 2, टर्नर रोड, क्लेमनटाउन, देहरादून ने भी 10 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।