नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया

रायपुर 04 अप्रैल ।राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण और बचाव के लिए तत्परता और जन-सहयोग से त्वरित कार्यवाही की गई है।


उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में बेघर लोगों, प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को विशेष राहत शिविरों में रखकर उन्हें, भोजन, स्वास्थ्य सहित ठहरने की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।