निर्भया स्क्वाॅड टीम ने चारदीवारी क्षेत्र में किया फ्लैगमार्च


जयपुर, 2 अप्रैल।महिला सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण पुलिसकमिष्नेरट की निर्भया स्क्वाॅड टीम को कफ्र्यू से प्रभावित चारदीवारी क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिये कमिष्नरेट सेर वाना किया गया।


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वाॅड की नोडलअधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि यह फ्लैग मार्च कमिष्नरेट से रवाना हुआ एवं चांदपोल, छोटी चौपड , बडी  चौपड  एवं रामगंज सहित कफ्र्यू  क्षेत्र की गलियों और मौहल्लों तक किया गया।