पालघर मामले में कार्रवाई हुई है । मुख्यमंत्री


मुम्बई,20 अप्रेल । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray ने पालघर घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अफवाह के चलते हुई है ।
 


उद्वव ठाकरे ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किहम चुप नहीं बैठे है , इस मामले 100 से अधिक लोगों को गिरफतार किया गया है । 5 मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है । पालघर मामले में साम्प्रदायिकता नहीं हुई है । पालघर मामले में कार्रवाई हुई है । मामले में चुप नहीं बैठेंगे ।


गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पालघर घटना की जांच सीआईडी अपराध शाखा करेगी । 


 पालघर की घटना में कल रात 2 साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी ।


इधर राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर निशाना सांधते हुए कहा कि राज्य में काननू व्यवस्था फेल हो गयी है ।
 


भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सौम्मया ने कहा कि ठाकरे सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है । उन्होने कहा कि घटना के वक्त घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।