पांच उत्तर पूर्वी राज्य कोरोना मुक्त:- डॉ. जितेंद्र सिंह


नई दिल्ली, 27 अप्रैल, आठ उत्तर-पूर्वी राज्यों में से पांच कोरोना मुक्त हैं, जबकि अन्य तीन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में वृद्धि नहीं हुई है।


 केंद्रीय राज्य मंत्री  डॉ जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा पूरी तरह से कोरोना मुक्त हैं, जबकि 3 अन्य राज्यों असम, मेघालय और मिजोरम में क्रमशः 8, 11 और 1 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए थे, जिनके नेगेटिव होने का इंतजार है । गत रात तक कोई नये मामले सामने नहीं आए हैं ।