पायलट हुए सक्रिय ।


जयपुर, 16 अप्रेल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने जिलों में किये जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया।


आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश एवं संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों तथा जिलाध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये वार्ता कर पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं सुरक्षित रखते हुए कांग्रेसजनों एवं जनसहभागियों के साथ लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुँचाने में जुटे रहें।


उन्होंने कहा कि आमजन को फूड पैकेट वितरित करने के साथ ही पशुधन का भी ध्यान रखा जाये। पायलट ने पशुओं के लिए चारे-पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चूंकि गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है ऐसे में पेयजल की आपूर्ति के विषय में भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है।