पंजाब : स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ 11 अप्रेल से ।



चंडीगढ़, 10 अप्रैलःपंजाब की सरकारी  और निजी स्कूलों में 11 अप्रेल से 10 मई तक गर्मियों की छुटिटया घोषित की गई है ।
 


शिक्षा मंत्री  विजय इंदर सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रीमंडल की हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है ।
 


उन्होने कहा कि राज्य के दोनों सरकारी और प्राईवेट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियाँ पहले करने का फैसला किया गया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किये गए लाॅकडाउन के कारण हो रहे पढ़ाई के नुक्सान को कम किया जा सके। 


सिंगला ने बताया कि  मंत्रीमंडल ने फैसला किया कि पाँचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कर्फ्यू से पहले जो पेपर दे दिए थे, उनके आधार पर ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) इन विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में भेजेगा।


 सिंगला ने कहा कि सभी प्राईवेट स्कूलों को भी 11 अप्रैल से छुट्टियों की शुरूआत करनी चाहिए परन्तु वह अपनी जरूरत के अनुसार इन छुट्टियों की समय सीमा बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएसईबी ने कर्फ्यू लगाने से पहले पाँचवी कक्षा के तीन पेपर ले लिए थे और अब मंत्रीमंडल ने बाकी रहते दो पेपर रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा के सम्बन्ध में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शेष थीं परन्तु अब बोर्ड दोनों कक्षाओं के लिए कोई अन्य पेपर लिए बगैर ही परिणामों की घोषणा करेगा।