भोपाल Bopal ,12अप्रैल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पत्रकारगण मौजूदा कोरोना संकट के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर समाचारों एवं सूचनाओं के संप्रेषण के माध्यम से जनता और शासन के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं।
चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों के पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
चौहान ने कहा है कि पत्रकारगण अपनी सकारात्मक खबरों के माध्यम से जनता का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वे पत्रकारिता के उच्च मानदंडों का पालन कर जनता की सेवा कर रहे हैं। श्री चौहान ने कहा है कि मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं तथा आशा करता हूं कि पत्रकारगण आगे भी इसी प्रकार जनता का हौसला बढ़ाते रहेंगे।
मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि और संचालक जनसंपर्क ओ. पी. श्रीवास्तव उपस्थित है।