फँसे प्रवासी श्रमिकों की हर संभव मदद करेंगी बिहार सरकार ।


नई दिल्ली, , 27 अप्रैल:स्थानिक आयुक्त, बिहार के  विपिन कुमार  ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों का सहयोग करना बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संपूर्ण तंत्र पूर्णतः सक्रिय व प्रतिबद्ध है।


विपिन कुमार  ने कहा कि नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के कंट्रोल रूम से अब तक 14,42,402 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गई है।


बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए हैं उनके लिये  संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भोजन, आवासन एवं चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था की जा रही है