फटाफट उड रहे है मालवाहक विमान 

 



नई दिल्ली New Delhi , 4 अप्रेल । मालवाहक विमानों की घरेलू उड़ानों ने ‘कोविड-19’ के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती प्रदान की 26 मार्च, 2020 से ही देश भर में टेस्टिंग किट, मास्क एवं दस्ताने जैसे चिकित्‍सीय सामान लगातार पहुंचाए जा रहे हैं ।


   नागरिक उड्डयन मंत्रालय ‘कोविड-19’ के खिलाफ देश की लड़ाई में अपनी ओर से पर्याप्त योगदान देने के लिए नीतिगत स्तर और जमीनी स्तर पर निरंतर प्रयास कर रहा है।


देश के विभिन्न हिस्सों में वितरित किए गए कार्गो में कोविड-19 से संबंधित अभिकर्मक, एंजाइम, चिकित्सा उपकरण, टेस्टिंग (परीक्षण) किट एवं पीपीई, दस्ताने एवं मास्क के साथ-साथ एचएलएल के अन्‍य सहायक सामान और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा मांगे गए सामान तथा डाक पैकेट शामिल हैं।