जयपुर, 01 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 19 लोग अब तक कोरोना को कुचक्र को तोड़कर नेगेटिव हो चुके हैं। उनमें से 15 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया है, जबकि 4 को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में जहां अकेले 26 पॉजीटिव केसेज आए थे वहां चिकित्सकों की मेहनत से 13 लोग पॉजीटिव से नेगेटिव में परिवर्तित हुए हैं। अन्य 6 लोग प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं।