जयपुर, 25 अप्रेल । जयपुर में आज सुबह तक एक भी नया कोरोना रोगी चिन्हित नहीं हुआ लेकिन रात होते होते 15 पाजिटिव रोगी सामने आ गए । प्रदेश में आज 49 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी चिहिंत हुए है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रात 9 बजे तक जयपुर 15 ,अजमेर 6, झालावाड़ 5 ,
कोटा 5,जोधपुर 10 ,भरतपुर ,धौलपुर 2—2, डूंगरपुर,चितौडगढ,झुंझूनुं और राजसमंद1— 1नए पॉजिटिव रोगी सामने आए है ।राजस्थान में कोरोना संक्रमित नागरिकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 2083
रिपोर्ट के अनुसार जयपुर और कोटा में आज एक एक कोरोना रोगी की मृत्यु होने के साथ ही प्रदेश में अब तक 34 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो चुकी है