रायपुर Raipur, 04 अप्रैल । इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के अध्यक्ष एवं राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के निर्देश पर तथा रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन सोनमणि बोरा के मार्गदर्शन पर कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
3 अप्रैल को रेडक्राॅस वालंेटियर्स द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लगभग 19 हजार जरूरतमंद गरीबों, मजदूरों एवं असहायों को मास्क, सेनेटाईजर और राशन सामग्री पहुंचायी गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा छत्तीसगढ रेडक्राॅस वालंेटियर्स द्वारा किए जा रहे इन कार्यो की सराहना की है। रेडक्राॅस वालंेटियर्स द्वारा जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर वितरण किया जा रहा है। साथ ही साफ-सफाई हैण्डवाश के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को सामुदायिक दूरी बनाने तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एडवायजरी का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।