रेलवे बनायेगा सुपर फास्ट गति से पीपीई-पोशाक 



नई दिल्ली New Delhi , 7 अप्रेल । कोरोना को हराने के लिए बिना अपने परिजनों की परवाह किए हुए चौबीसों घंटों कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे रेलवे के चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के लिए भारतीय रेल रौजाना एक हजार PPE पीपीई-पोशाक तैयार करेगी ।


 Indian Railway  रेलवे, अन्य फ्रंट लाइन चिकित्साकर्मियों की कुल पीपीई-पोशाक जरूरतों के 50 प्रतिशत की आपूर्ति करने पर विचार कर रहा है जगाधरी स्थिति रेलवे कार्यशाला में सबसे पहले पीपीई-पोशाक तैयार किए जा रहे हैं और जल्दी ही 17 कार्यशालाओं में पीपीई पोशाके बनना शुरू हो जाएगा । 


     जगाधरी कार्यशाला Jagadhri Workshop के द्वारा तैयार पीपीई-पोशाक को हाल ही में डीआरडीओ से मंजूरी मिली है, जो इस कार्य के लिए अधिकृत संस्था है।