साधु समाज की सेवा करता है : श्री श्री रविशंकर   


 बेंगलूरू,20 अप्रेल । श्री श्री रवि शंकर ने महाराष्ट्र की पालघर घटना की निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार से दोषियोंं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
 


श्री श्री रविशंकर ने कहा कि साधु हमेशा  समाज की सेवा करता है , यह घटना निदंनीय है ।दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो ।