समाज सेवा के भाव को अपना आदर्श बनाएं।मुख्यमंत्री


चंडीगढ़, 14 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं और खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में वे आगे आएं और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज सेवा के भाव के साथ कार्य करें और इस समाज सेवा के भाव को अपना आदर्श बनाएं।


 


मुख्यमंत्री आज ‘हरियाणा आज’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित कर रहे थे। सर्वप्रथम उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक  समरसता के लिए मजबूत भावना से लड़ाई लड़ी है, उसी प्रकार आज कोरोना के संकट के समय में हम सबको मजबूत भावना से लड़ाई लडऩी होगी और हमारी विजय निश्चित होगी।


उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से बाबा साहेब ने भारतीय समाज की एकता को पिरोया था। उन्होंने कहा कि भारत के तिरंगे में शांति का प्रतीक अशोक चक्र का होना भी बाबा साहेब की ही देन है। मुख्यमंत्री ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी नमन करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एकत्रित कर राजनीतिक एकता को सुनिश्चित किया था।


 


उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज हमारा परिवार है और हम इसका अभिन्न अंग हैं, इसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है, के आदर्श के साथ समाज की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।