जयपुर, 2 अप्रेल । -पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने की विश्व को कोरोना मुक्ति की कामना
जयपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव रामनवमी के रूप में उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ गलताजी में पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य मनाया गया।
विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यहां सबके स्वास्थ्य की रक्षा, सुख, समृद्धि की कामना के साथ मनाए गए आयोजन में पूर्ण सादगी रखी गई। ठीक दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में शंखन, ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के साथ भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ। इसके बाद सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला का पंचामृत, सहस्त्रधारा, पंचमेवा, सर्व औषधि, सुगंधित द्रव्यों, फलों रस से अभिषेक किया गया। ठाकुरजी का आकर्षक श्रृंगार कर सिंहासन पर विराजमान किया गया।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इससे पूर्व 25 मार्च से चल रहे नवान्हपरायण पाठ की हवन के साथ पूर्णाहुति की गई। रामलला के 500 वर्ष प्राचीन चतुर्भुज विग्रह की शोभायात्रा इस बार नहीं निकाली गई।