शिमला में फलों के 1,070,900 बक्सों का उत्पादन होगा ।


  शिमला, 18 अप्रेल ।शिमला में फलों के 1,070,900 बक्सों के उत्पादन का अनुमान है। 


बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वर्ष 2020-2021 के दौरान जिला  इनमें चेरी के 452000, प्लम के 250000, आड़ू के 14600, खुमानी के 269500 तथा बादाम के 84800 बक्से होने का अनुमान लगाया है।