शिप्रापथ थाना क्षेत्र के चिन्हित एरिया में क्फर्यू ।

जयपुर, 16 अप्रैल। शहर के सबसे पॉश इलाको में से एक  मध्यम मार्ग थाना क्षेत्र शिप्रापथ थाना क्षेत्र के  मानसरोवर प्लाजा से शारदा मेडिकल स्टोर तक एवं तिलक मार्ग कट से पटेल मार्ग चौराहा होते हुए ए.एस.आई गली तक के क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है।


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। शहर में 262 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है।परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, आदर्श नगर, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर में क्फर्यू पहले से ही लागू है ।


ड्रोन कैमरों से निगरानी :- क्फर्यू  ग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लॉक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है ड्रोन कैमरों का लाइव मॉनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जा रही है ।