जयपुर, 19 अप्रैल। थाना श्याम नगर क्षेत्र के चिन्हित इलाके में आज क्फर्यू लगा दिया गया है ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती पार्क, वृंदावन अपार्टमेंट प्लाट नम्बर 104, लेन नम्बर-06 पदमावती काॅलोनी से प्लाट नम्बर 165 व रिद्वि-सिद्वि अपार्टमेंन्ट तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में कफ्र्यू लागू किया गया है।
जयपुर के परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विधाधर नगर, मुहाना के चिन्हित क्षेत्र में पहले से ही क्फर्यू लगा हुआ है ।
प्रवक्ता के अनुसार 20 अप्रैल से शहर में 498 स्थानों पर यातायत पुलिस व थानों द्वारा नाकाबंदी की जावेगी। इस दौरान वाहनो कें निरीक्षण के पश्चात् ही अनुमति दी जावेगी। चैकिंग के दौरान सोशल डिस्टेेंसिग की सख्ती से पालना की जावेगी जिससे यातायात का दबाव नही हो और कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें। कफ्र्यू क्षेत्र में वर्तमान पाबंदी ही सख्ती से जारी रहेगी।