जयपुर Jaipur ,8 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दानदाताओं, संगठनों तथा संस्थानों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के लिए लगातार सहायता राशि प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री को सोमेन्द्र शर्मा और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन श्रीमती अर्चना शर्मा नेे रोटरी क्लब जयपुर नाॅर्थ सोशल फण्ड की ओर से 3 लाख रूपये, श्री अग्रवाल समाज चैरासी प्रवासी ट्रस्ट, जयपुर की ओर से 1 लाख रूपये, बरकत नगर निवासी चन्द्रकांत मित्तल की ओर से 51 हजार रूपये तथा स्वयं की ओर से 50 हजार रूपये सहित कुल 5 लाख 1 हजार रूपये के चेक भेंट किए।
मंगलवार तक मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में कुल 147.72 करोड़ रूपये की राशि जमा हुई। गहलोत ने संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया हैं।