शिमला, 19 अप्रेल । महिला आयोग सचिव संगीता गुप्ता ने बताया कि आउटरीच को बढ़ाने और लाॅकडाउन की इस अवधि के दौरान शिकायतें दर्ज करने के उद्देश्य से आयोग ने अपना व्हाट्सएप नंबर 9459886600 शुरू किया है।
उन्होने बताया कि शिकायतें आयोग की ई-मेल shimlahpscw@gmail.com के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं।
शिकायतों के निवारण के लिए आयोग ने फोन पर परामर्श प्रदान करने के लिए दो काउंसलर नामित किए हैं। इन काउंसलर्स से मोबाइल नंबर 9805520079, 9805520097 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा आयोग से कार्यालय दूरभाष संख्या 0177-2622929, 2627171 पर भी संपर्क किया जा सकता है।