विदेश से आने वाले लोगो का कोरोना टेस्ट अनिवार्य



    रायपुर Raipur , 6 अप्रैल ।  यूएई और अन्य देशों से छतीसगढ आने वाले लोगों को अब कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा ।
स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग ने आज यह निर्णय लेते हुए कहा है कि


 कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए अबcoming from abroad यूएईUAE एवं अन्य देशों से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट प्राथमिकता से किया जाएगा और क्वॉरेंटाईन किए गए, उन लोगों का भी कोरोना टेस्ट होगा, जो बीते 28 दिनों की अवधि में ऐसे राज्यों से छत्तीसगढ़ में आए हैं, जहां संक्रमण ज्यादा रहा है।फाइल फोटो साभार गूगल