योगी श्रमिकों की भी चिंता करे । कांग्रेस 



 जयपुर, 20 अप्रेल । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया चेयरपर्सन  डा अचर्ना शर्मा ने कहा कि अच्छा होता यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे कोटा में पढ रहे छात्रों के लिए चिंतित हो कर उन्हें यूपी ले गये वैसी ही चिन्ता वो यूपी के मजदूरों की भी करते जो अन्य राज्यों में रूके हुए हैं ।


डा शर्मा ने आज जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को सुझाव दिया था कि अन्य राज्य सभी एहतियात बरतते हुए अपने नागरिकों और छात्रों को लेजाना चाहें तो ले जा सकते हैं, वैसे राजस्थान में सभी लोग सुरक्षित हैं, उन्हें भोजन, रहने,ईलाज की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।