युवाओं ने ली पशु-पक्षियों की भी सुध


झुंझुनूं,1 अप्रेल।लाक डाउन के चलते युवा खिला रहे है पशुओं को सब्जियां तो वहीं डाल रहे है पक्षियों को दाना, परिंडो में पानी ।
 


कोरोना के चक्कर में पूरे देश में लॉक डाउन है और लोग जरूरतमंदों को खाना मुहैया करवा रहे है। लेकिन इस बीच पशु पक्षियों के लिए कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। यह बात जब झुंझुनूं के चिड़ावा के युवाओं के सामने आई तो उन्होंने इस दिशा में कदम उठाया और अब चिड़ावा का कोई पशु पक्षी ना तो भूखा है और ना ही लॉक डाउन में रोज उनके लिए खाना, चारा, सब्जियां और दाना डालने की कमी उन्हेंं महसूस हो रही है। श्याम भक्तों की यह युवा टोली कुछ यही काम कर रही है। झुंझुनूं के चिड़ावा में। देखिए खास रिपोर्ट-


झुंझुनूं के चिड़ावा के श्री श्याम फागोत्सव समिति के कार्यकर्ता। जो पिछले सात दिनों से कस्बे में पशु पक्षियों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे है। हमारी पुरानी संस्कृति में इन पशु पक्षियों के खाने की व्यवस्था और उनकी सुख-सुविधा की जिम्मेदारी हमारी होती है। वहीं लॉक डाउन के चक्कर में इनकी सेवा करने वाले घरों में है तो ये भूखे ना रहे। इसलिए श्री श्याम फागोत्सव समिति सात दिनों से लगातार पूरे कस्बे में घूम-घूमकर इन पशुओं के लिए सब्जियों और पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था कर रही है। इसके अलावा अब इन्होंने देखा तो परिंडें भी सूख गए थे। जिनके लिए पानी की भी सुविधा शुरू कर दी गई है। 


 समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब वे सात दिनों में 100 क्विंटल से ज्यादा सब्जियां एक हजार से ज्यादा पशुओं को खिला चुके है। वहीं दो दिन पहले जब उनके सामने आया कि पक्षियों के लिए भी दाना नहीं मिल रहा है। तो उन्होंने पहले दिन 50 किलो ज्वार के साथ पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की। लेकिन वो कम पड़ गई तो अब हर दिन 100 किलो ज्वार बतौर पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य लॉक डाउन रहने तक जारी रहेगा। 


आपको बता दें कि यह काम सामाजिक कार्यकर्ता व समिति अध्यक्ष अनुज भगेरिया की देखरेख में हो रहा है। जिसमें राहुल सुलतानिया तथा आशीष गाडाखेड़ा आदि भी सहयोग कर रहे है। इससे पहले भी पशु-पक्षियों की सेवा के लिए हाल ही में समिति ने दो श्री श्याम रथ भी तैयार करवाए है। 
 


फाइल फोटो साभार गूगल