लखनउ, 22 अप्रेल । कोरोना के चलते लागू लाकॅडाउन की पालना के लिए तैनात पुलिसकर्मी को उस समय अजीबो गरीब हालात का सामना करना पडा जब पुलिसकर्मी ने एक कार चालक युवती को रोक कर उससे दस्तावेज की मांग की ।
हुआ यूं कि पुलिसकर्मी के इशारे पर कार चला रहीं युवती ने कार रोक कर पुलिसकर्मी पर जोर जोर से चिल्लाने लगी । चालक युवती ने ड्राइंविंग सीट से ही कुछ पेपर बाहर फेके और चिल्लाते हुए बाहर आकर सडक पर बैठ कर जोर जोर से रोना शुरू कर दिया ।
यह वाक्स देखकर कार में बैठी वालक युवती की सहेली बाहर निकल कर सडक पर गिरे कागज उठाकर वापस अपनी सीट पर जाकर बैठ गयी । मौके पर तमाशबीनों का जमावडा लग गया ।
पुलिस का कहना है कि कार में सवार चार युवतियां थी । कार चालक युवती से कार के दस्तावेज मांगे थे । यह घटना गोमती नगर इलाके की है ।
युवती ने क्यों किया बवंडर