01 लाख बेड की व्यवस्था करने के निर्देश


लखनऊ : 21 मई,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस माह के अन्त तक कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 01 लाख करने के निर्देश दिए हैं ।


कोविड-19 के खिलाफ प्रयासों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सहयोग करने के लिए प्रत्येक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अथवा संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए हैं ।


आदित्यनाथ  ने कोविड चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए प्रत्येक जनपद में टेस्टिंग लैब की स्थापना का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए समस्त जनपदों में एनेस्थेसीओलॉजिस्ट व तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए वेंटीलेटरों के सुचारू संचालन के लिए नामित करने के निर्देश कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में आगे भी सफलता प्राप्त करने के लिए पूरी सावधानी व सतर्कता बरतते हुए टीम भावना के साथ कार्य करना होगा योगी ने आज यहां समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए ।


प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी सभी जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करें डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को कन्टेन्टमेन्ट जोन में सुचारु ढंग से संचालित किया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए ।