10 हजार से अधिक श्रमिकों की घरवापसी 


जयपुर,22 मई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर  राजस्थान रोडवेज श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन आज भी जारी रहा ।
 श्रमिक स्पेशल बसों से अब तक 319 बसे 10 हजार  से ज्यादा श्रमिकों की घर वापसी हो चुकी है । इसमें उत्तर-प्रदेश के लिए सर्वाधिक 176, मध्य-प्रदेश के लिए 53 तथा उत्तराखंड के लिए 31, दिल्ली के लिये 49, महाराष्ट्र के लिये 03, गुजरात के लिये 03, छत्तीसगढ के लिये 01, हिमाचल 03 बसें रवाना की गई। 


राजस्थान रोडवेज द्वारा उत्तर प्रदेश में हाथरस, मध्यप्रदेश में शिवपुरी, मुरैना तथा उत्तराखण्ड में हरिद्वार, हिमाचल में सोलन, गुजरात में अहमदाबाद,  महाराष्ट्र में यवतमाल तथा छत्तीसगढ व हरियाणा सहित 08 राज्यो में श्रमिक स्पेशल बसें भेजी जा चुकी है। इसके अलावा राजस्थान रोडवेज अन्य प्रदेशों से प्रवासी राजस्थानी को लाने के लिये भी बसें भिजवाकर लाया जा रहा है।