आदर्शनगर थाने के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू

 



जयपुर, 2 मई। जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में आज क्फर्यू लागू किया गया है ।
   


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस थानाआदर्श नगर में गुरूनानकपुरा राजपार्क, यूको बैंक ध्रुव मार्ग वाली गली के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू  लागू किया गया है। 
 


प्रवक्ता के अनुसार 31 थाना क्षेत्रों में परकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर,विद्यााधरनगर, आमेर,जालूपुरा, संजय सर्किल,लालकोठी, आदर्शनगर, खो-नागोरियान, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, जवाहरनगर, मालपुरागेट, प्रतापनगर, बजाजनगर, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा,मुहाना, मानसरोवर,महेशनगर एवं सोड़ाला के चिन्हित क्षेत्र में पूर्ण/आंशिक क्फर्यू् लागू किया हुआ है ।


कफ्र्यू क्षेत्रों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। शहर में यातायात पुलिस व थानों द्वारा498 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की जा रहीहै। क्फर्यू क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यू आर टी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडीरानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।