आने को इच्छुक हैं, उन्हे लाया जायेगा।


पटना, 17 मई : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने को इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने आज समीक्षा बैठक में कहा कि  प्रवासी मजदूर परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है।


प्रवासी मजदूरों के आने को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार को यह पत्र लिखा जाय कि रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग हेतु ऐसा प्रोटोकॉल बनाये कि बिहार आने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों को उनके प्रस्थान की तिथि की अग्रिम जानकारी प्राप्त हो जाय ताकि उनमें निश्चिंतता का भाव पैदा हो सके ।


उन्होंने कहा कि राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसकी त्वरित जाँच की जाय एवं दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ।