अन्य राज्यों से अनाधिकृत लोगों की  आवाजाही रोके । मुख्यमंत्री


जयपुर, 7 मई।  मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने प्रदेश में अन्य राज्यों से अनाधिकृत लोगों की  आवाजाही रोकने के निर्देश दिए है  ।


गहलोत ने कल यह निर्देश देते हुए कहा कि अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा, जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सकें। 
 


गहलोत ने कहा कि विगत दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना पाॅजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में गत तीन दिन में 10 हजार कोरोना पाॅजिटिव केसेज रिपोर्ट हुए हैं। 
 


गहलोत ने कहा कि अन्तर्राज्यीय आवागमन की अनुमति केवल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों की कड़ाई से पालना करते हुए ही दी जाएगी।