जयपुर, 21मई ।कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान बीएसएनएल ने इन्जीनियरिंग/डिप्लोमा छात्रों को सौगात दी है ।
बीएसएनएल ने छात्रों के लिए शुरू किए ऑनलाइन सम/वोकेशनल ट्रैनिंग प्रोग्राम भारत संचार निगम लिमिटेड देश के इंजीनियरिंग/डिप्लोमा छात्रों को समर, वोकेशनल, ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है। इस क्रम में राजस्थान दूरसंचार परिमंडल के जयपुर स्थित क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा विगत 14-15 वर्षों से समर/वोकेशनल ट्रेनिंग का आयोजन किया जाता रहा है।
राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक ओ. पी. गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष Covid-19 के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान बीएसएनएल के क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर द्वारा इंजीनियरिंग डिप्लोमा छात्रों के लिए ऑनलाइन वोकेशनल ट्रेनिंग ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग/औद्योगिक ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट से संबंधित सभी औपचारिकताएं अर्थात् रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे वर्तमान में ऑनलाइन ट्रेनिंग हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। ऑनलाइन वोकेशनल ट्रेनिंग के विषय में अधिक जानकारी क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र भारत संचार निगम लिमिटेड जयपुर की वैबसाइट www.rtcip.bsnl.co.in एवं दूरभाष नं. 9414130004 अथवा 9413394672 पर उपलब्ध है।