जयपुर, 16 मई ।राजस्थान राज्य में आज की विषम परिस्थिति के बावजूद सभी पीएसयू तेल कंपनियां अपने चैनलों के माध्यम से तेल (पेट्रोल / डीजल) और एलपीजी सिलेंडर की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए कार्यरत है |
यह उल्लेखनीय है कि राज्य में इन आवश्यक पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं विभिन्न ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए पीएसयू तेल कंपनियों द्वारा कुल 12 तेल टर्मिनल / डिपो एवं कुल 11 एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लगातार संचालन किया जा रहा है ।
इन टर्मिनल / डिपो तथा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट मे तेल कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारी निरंतर कार्यरत हैं | वर्तमान में, राजस्थान राज्य में कुल 1373 एलपीजी वितरक हैं जो लगभग 162 लाख सक्रिय एलपीजी ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं और 4035 रिटेल आउटलेट्स हैं जो अनवरित आम जनता की विभिन्न ईंधन आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं ।
लॉकडाउन के दौरान निरंतर कार्य करते हुए पीएसयू तेल कंपनियों ने 128 लाख से ज्यादा एलपीजी सिलेंडर तथा 48 करोड़ से ज्यादा लीटर पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति की | इस कार्य मे हमारे वितरक एवं सिलिंडर डेलीवेरी करने वाले कर्मचारियों की अत्यधिक अहम भूमिका है |
तेल कंपनियों के अधिकारी, कर्मचारी, के अलावा वितरक, डीलर्स एवं डेलीवेरी बॉयज / कस्टमर अटेंडेंट भी अथक प्रयास कर ग्राहकों एवं देश की सेवा कर रहे है | ये ‘हर काम देश के नाम’ को चरितार्थ कर रहे हैं | इनके जीवन शैली के बारे मे कुछ भ्रांतियाँ फैली हुई हैं जिसे दूर कर इनका मनोबल बढ़ाना आवश्यक है | देश के कई नामचीन हस्तियों ने डेलीवेरी बॉयज / कस्टमर अटेंडेंट के कार्य की सराहना की है |
सुनील गर्ग, कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख सह राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग, राजस्थान ने कहा कि राज्य ने ईंधन की आवश्यकताओं अर्थात पेट्रोल / डीजल एवं एलपीजी की उपलब्धता के बारे में आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं न घबराने की अपील की है ।
उन्होने आश्वस्त किया कि ईंधन एवं सिलिंडर की आपूर्ति से संबन्धित सभी सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है | हमारे ईंधन एवं एलपीजी आपूर्ती से संबन्धित अधिकारी, कर्मचारी, एलपीजी वितरक, रिटेल आउटलेट्स मालिक एवं इनके कर्मचारी, सिलिंडर डेलीवेरी बॉयज एवं ट्रक और टैंकर चालक ईंधन उपलभ्ता सुनिश्चित कर रहे हैं |