धौलपुर,13 मई । पुलिस ने चंबल के बीहड में सक्रिय कुख्यात ईनामी दस्यु रामविलास
गुर्जर तथा रघुराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
भरतपुर पुलिस रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि चचेाखर की घाटी में पुलिस और दस्यु रामविलास गिरोह के बीच में हुई मुठभेड के बाद दस्यु रामविलास गुर्जर सहित चार बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने दस्यु
कच्छावा ने बताया कि रामविलास गुर्जर ,रघुराज गुर्जर,बंटी गुर्जर तथा सचिन गुर्जर को गिरफतार कर उनके पास से बंदूक और कारतूस बरामद किए हैं। सचिन गुर्जर को छोडकर शेष तीन बदमाशों की गिरफतारी पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर रखे है ।