एक्शन में मुख्यमंत्री


 
भोपाल ,27 मई ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना बीमारी के उपचार में कोताई नहीं बरतने के लिए सावचेत किया है वहीं कोरोना कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को निलम्बित करने के निर्देश दिए ।


  मुख्यमंत्री ने आज एक बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में कोरोना से हुई एक-एक मृत्यु का डिटेल्ड एनालिसिस कर नियमित रूप से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन जिलों/अस्पतालों में कोविड इलाज की सुविधा उपलब्ध है, वे अनावश्यक रूप से मरीजों को दूसरे जिले अथवा दूसरे अस्पतालों में रैफर न करें। 


 


मुख्यमंत्री चौहान ने सागर जिले की समीक्षा के दौरान कोरोना संबंधी अद्यतन जानकारी न देने पर वहां के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।