नई टिहरी,9 मई । कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत किये गए देशव्यापी लॉक डाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे जनपदवासियों की घर वापसी लगातार जारी है। देर रात तक मुनिकीरेती पहुंचे 87 जनपदवासियों को 5 वाहनों से प्रातः उनके गंतव्यों के लिये रवाना कर दिया गया है।
उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने बताया की रात को देश के विभिन्न राज्यो से 87 जनपदवासी मुनिकीरेती पऊँचे। जिनके ठहरने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था मुनिकीरेती में की गई। आज प्रातः सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर वाहनों में बैठाकर उनके गांवों के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया की आगंतुको को जिन वाहनों में बैठाया जा रहा है । उनका बखूबी सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।