जयपुर : 6 थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू 


जयपुर, 14 मई । जयपुर के छह थाना क्षेत्र के चिन्हित इलाकों में आज क्फर्यू लागू किया गया है ।


जयपुर पुलिस कमिशनेट प्रवक्ता अनुसार  पुलिस थाना जवाहर नगर में जवाहर नगर बाईपास टीला नम्बर 05, थाना बजाज नगर में शिवराम काॅलोनी दुर्गापुरा, थाना मालपुरा गेट में दुसाद नगर व शिव काॅलोनी , थाना खो-नागोरियान में फिजा विहार काॅलोनी लूणियावास, थानाआमेर में खोड़ो की ढाणी, अजबगढ़ क्षेत्र में क्फर्यू लगाया गया है ।
 


प्रवक्ता के अनुसार थाना जालूपुरा में बब्बन बिरयानी काॅर्नर, वेलकम टेलर चैराहा, ग्रीनलैण्ड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, एम.जी. मोटर्स से गोपीनाथ मार्ग, दरबार स्कूल के सामने मस्जिद, अब्दुल हमीद नगर एवं इमेज स्टूडियो एण्ड कलर लैब से इन्दिरा बाजार लिंक रोड, हरिजन बस्ती, रेमण्ड शोरूम के काॅर्नर से एम.आई.रोड पर पूर्वी दिशाके चिहिन्त क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है।


  प्रवक्ता के अनुसार जयपुर शहर में 42 थाना क्षेत्रों में पूर्ण/आंशिक क्फर्यू लगाया गया है। क्फर्यूग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।