जयपुर के 4 थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में लगा क्फर्यू 

]


जयपुर, 21 मई। जयपुर के चार थाना क्षेत्रों के चिहिंत क्षेत्रों में आज क्फर्यू लगाया गया है ।


 जयपुर पुलिस कमिश्नेट प्रवक्ता के अनुसार पुलिस थाना जवाहर सर्किल में रेलवेक्वाटर नम्बर 21 से 28,थाना जवाहर नगर में टीला नम्बर 7 ए सरस्वती सैकण्डरी बाल ​विधालय जवाहरनगर वाली गली, थाना विद्याधरनगर में शोभा ब्यूटी पार्लर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदम्बा काॅलोनी एवं थाना भट्टाबस्ती में किशन बाग कच्ची बस्ती व पशुपतिनाथ काॅलोनी के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है।



 39थाना क्षेत्रोंके 96चिन्हितस्थानोंमेपूर्ण/आंशिक कफ्र्यूः-परकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल,विद्याधरनगर,लालकोठी, आदर्शनगर, खो-नागोरियान, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, मालपुरागेट, बजाजनगर, मालवीय नगर, सांगानेर, रामनगरिया,बस्सी,प्रतापनगर, जवाहरसर्किल,जवाहरनगर,सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, भांकरोटा, करधनी,विश्वकर्मा, मुहाना, सोड़ाला, शिप्रापथ,मानसरोवर, शिवदासपुराएवंज्योतिनगरके चिन्हित क्षेत्र में पहले से ही क्फर्यू लागू किया हुआ है ।


प्रवक्ता के अनुसार जयपुरशहरमें39थाना क्षेत्रोंमेंपूर्ण/आंशिक कफ्र्यूलगायागयाहै।जयपुर शहर के विभिन्न-विभिन्नथाना क्षेत्रों के 96चिन्हितस्थानोंमेपूर्ण/आंशिककफ्र्यूलागूकियागयाहै।कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रोमेंनिर्भयास्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडीरानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारानिरंतरगश्तनिगरानी की जारहीहै।