किसानों, ग्रामीणों की सेवा में जुटे हैं बीएसएफ के जवान


जयपुर, 12 मई,  भारतीय सीमा की "प्रथम सुरक्षा पंक्ति" कहा जाने वाला सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) देश की सीमाओं के साथ अपने नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व भी बखूबी निभा रहा है। देश पर मंडराते कोरोना संकट के समय अपनी सामर्थ्य का परिचय देते हुए बीएसएफ के जवान राजस्थान में पाक सीमा से सटे क्षेत्रों के किसानों तथा अन्य ग्रामीणों की सेवा में जुटे हैं।


 


              बीएसएफ जवान संकट की इस घड़ी में सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगरजैसलमेरबाड़मेर में मास्कहैंड सेनेटाइजर सहित अन्य राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। साथ ही इन क्षेत्रों के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जैसलमेर जिले के कुछ गांवों सहित जिन गांवों में पानी की समस्या है वहां जवान पानी भी उपलब्ध करा रहे हैं।


 


              बल के जवान सीमावर्ती किसानों को कोरोनावायरस के फैलने के कारणलक्षण और बचाव के उपायों के बारे में बता रहे हैं।  बीएसएफ द्वारा सीमा के साथ-साथ तारबंदी पार खेती करने वाले किसानों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जो किसान तारबंदी के पार कृषि कार्य के लिए जाते हैंबीएसएफ के जवान उनको सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार खेती से जुड़े काम करने में पूरी मुस्तैदी से मदद कर रहे हैं।


            


  उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 150 मीटर पहले तारबंदी की गई है। कई बार किसानों को कृषि कार्य हेतु इस तारबंदी को पार करके जाना होता है। ऐसे में बीएसएफ के जवान इन किसानों की सुरक्षा और मदद के लिए इनके साथ जाते हैं। इससे पहले भी जवानों ने कई बार साबित किया है कि जब-जब देश पर कोई संकट आया हैउन्होंने अपने दम-खम और सेवा के जज्बे से देश को संकट से उबारा है।