लेब टेक्निशियन से विरोध प्रदर्शन स्थगित करने की अपील :डा अजय चौधरी


जयपुर, 19 मई ।अखिल  सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के अध्यक्ष डा अजय चौधरी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लेब टेक्निशियनों से वर्तमान में राज्य में कोविड आपदा की स्थिति को देखते हुए पीड़ित मानवता की रक्षार्थ अपना आन्दोलन स्थगित करने की अपील की है ।
   


डा चौधरी ने  संवेदनशील jराज्य शासन के साथ दोनो पक्ष बैठ कर इस विवाद को सुलझा लेने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समग्र नेतृत्व और  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा के मार्गदर्शन में हम रात दिन कार्य करके अब तक इस महामारी से राज्य के नागरिकों को बचाने में कामयाब भी रहे है जिसकी मिसाल पुरे देश में दी जा रही है !


डा चौधरी ने कहा कि कुछ अपरिहार्य कारणों से आपने:लेब टेक्निशियन: आज कार्यबहिष्कार का निर्णय किया है , जो विवाद हुआ खेदजनक है अरिस्दा भी इस घटना से व्यथित है ! उन्होने कहा कि लेब टेक्निशियन का सहयोग अरिस्दा के आंदोलनों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मुझे और मेरे संघ अरिस्दा को सदैव मिला है ।


 अरिस्दा अध्यक्ष ने लैब टेक्निशियन से कोरोना संदिग्धों की जाँच, उपचार और आपातकालीन कार्य हर हाल में चालू रखने की अपील करते हुए भरोसा जताया कि आप मेरी भावना को स्वीकार करेंगे ।